अलीगढ़ में बर्ड फ्लू को लेकर जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न
Spread the love

अलीगढ़ में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को बर्ड फ्लू से निपटने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई और आपसी समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से भी मृत या अस्वस्थ पक्षियों की सूचना देने का आग्रह किया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि जिले में पांच रेपिड रिस्पॉन्स टीमें सक्रिय हैं और अब तक किसी सैंपल में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल रैपिड रिस्पॉन्स टीम के गठन, एंटीवायरल दवाओं और आवश्यक लॉजिस्टिक की उपलब्धता के बारे में बताया। इसी तरह पंचायती राज विभाग ने जन-जागरूकता और स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की जानकारी साझा की। बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम वित्त प्रमोद कुमार, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अमित पाल, डॉ. कप्तान सिंह, डॉ. तेजवीर एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *