अलीगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर की अध्यक्षता में बीपी मंडल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंडल आयोग के महान विचारक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बीपी मंडल के चित्र पर माल्यार्पण किया। जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि मंडल आयोग की 5 फीसदी सिफारिशें भी अब तक लागू नहीं हुई हैं। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, डॉक्टर रक्षपाल सिंह, प्रदेश सचिव विनोद सविता, जिला उपाध्यक्ष शान मियां, राजीव यादव, जिला कोषाध्यक्ष राजेश यादव, युवा नेता मुकेश धनगर समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।