अलीगढ़। महानगर के सूतमिल चौराहा स्थित टीवीएस शोरूम के निकट मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की छठी पूजा बड़े भक्ति भाव के साथ आयोजित की गई। छठी पूजा का आयोजन जन्मोत्सव के छह दिन बाद किया जाता है। कार्यक्रम में भक्तों ने भजन-कीर्तन किए, जिसमें “यशोदा मैया दे दे बधाई” जैसे सुमधुर भजन शामिल थे। दो बच्चों को भगवान श्री कृष्ण और बलराम के रूप में सजाया गया, जो कार्यक्रम का आकर्षण रहे।भक्तों में उत्साह देखते ही बनता था और शोभा पाण्डेय ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। अंत में सभी भक्तों को ठाकुर जी का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में गीस कौशिक, यजेन्द्र कौशिक, आकांक्षा कौशिक, शोभा पाण्डेय, अखिल पाण्डेय सहित कई भक्तगण उपस्थित रहे।