अलीगढ़। बीती रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने गूलर रोड, रघुवीरपुरी, सराय लवरिया, खैर रोड, शाहजमाल, मैरिस रोड, रामघाट रोड, ओज़ोन सिटी रोड, जाफरी ड्रेन और अलीगढ़ ड्रेन का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक (जल) डॉ. प्रमोद कुमार सिंह को निर्देशित किया कि जलभराव वाले क्षेत्रों में मोबाइल पंप सेट, सीवर सकिंग मशीन और अन्य आवश्यक संसाधन भेजकर जल निकासी सुनिश्चित की जाए। सभी सीवर पंपिंग स्टेशन को लगातार चलाने की भी हिदायत दी गई। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के सफाई कर्मचारी बारिश में भीगते हुए अलीगढ़ और जाफरी ड्रेन की रोकटोक हटाते नजर आए।