अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में मत्स्य विभाग की राज्य सेक्टर योजनाओं और जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषाद राज बोट सब्सिडी योजना और मत्स्य पालन कल्याण कोष सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा और प्रस्तुतीकरण किया गया। सहायक निदेशक मत्स्य प्रियंका आर्या ने बताया कि मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना का उद्देश्य मत्स्य उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाना, मत्स्य पालकों की आर्थिक स्थिति सुधारना, रोजगार सृजन करना और कुपोषण को दूर करना है। बैठक में जिला स्तरीय समिति ने वर्ष 2024-25 में निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के अंतर्गत स्वीकृत दो यूनिटों पर हुए व्यय का भी अनुमोदन किया। जिलाधिकारी ने अक्टूबर और नवम्बर माह में रिवर रैंचिंग के तहत 2.35 लाख मत्स्य अंगुलिकाओं को नदियों में छोड़ने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मत्स्य बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम वित्त प्रमोद कुमार, उप निदेशक कृषि चौधरी अरूण सिंह, एलडीएम अशोक कुमार सौनी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे