अलीगढ़। अलीगढ़ महानगर, सिंथत महेंद्र नगर राधा कृष्ण मंदिर में बुधवार, 27 अगस्त 2025 को भक्तों ने भगवान गणेश का भव्य स्वागत किया। मुख्य संयोजक मोहित वार्ष्णेय और अधिवक्ता सुनीत कुमार जैसवाल ने बताया कि भाद्रपद के महीने में भक्त श्री गणेश की आराधना में लीन रहते हैं। कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने मंदिर को सतरंगी लाइट, फूलों और गुब्बारों से सजाया। भाजपा गांधी नगर मंडल कोषाध्यक्ष कान्हा वार्ष्णेय और पत्नी चंचल वार्ष्णेय ने दूध, दही, केसर और गंगाजल से दुग्धाभिषेक किया। मोतीचूर के लड्डूओं से भोग अर्पित किया गया और सभी भक्तों ने आरती में भाग लिया। कान्हा भैया ने बताया कि गणेश जी विघ्नहर्ता माने जाते हैं क्योंकि वे बाधाओं को दूर करने वाले देवता हैं। इस कार्यक्रम में विनीता वार्ष्णेय, सुरभी वार्ष्णेय, चंचल वार्ष्णेय, संध्या जैसवाल, सुनीत कुमार जैसवाल, उमा वार्ष्णेय, कृष्णा दुष्यंत, रितिक, निशांत, विपिन, विकास, चेतन, उषा वार्ष्णेय, नरेंद्र वार्ष्णेय सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे।