प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर दिन एक घंटा खेल और खेलो इंडिया–फिट इंडिया अभियानों को साकार करने के उद्देश्य से अलीगढ़ में सांसद खेल महोत्सव 2025–26 का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में महारानी अहिल्याबाई जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय में जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मजहर उल कमर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला क्रीड़ा विभाग के प्रशिक्षक, खेल संगठनों के प्रतिनिधि और वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि महोत्सव में भागीदारी के लिए केंद्र सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। अलीगढ़ के खिलाड़ी और खेल प्रेमी 20 सितंबर तक पंजीकरण कराएँ। सचिव मजहर उल कमर ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव पंचायत, ब्लॉक, तहसील और जिला स्तर तक आयोजित होगा। और महिला-पुरुष, बालक-बालिका, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग और थर्ड जेंडर सभी को प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। बैठक में स्टेडियम के बैडमिंटन कोच विकास चौहान, शौकत अली, अथक पटेल बॉक्सिंग कोच, लोकेश कांत क्रिकेट कोच , संगीता सिंह कुश्ती कोच ,मीनाक्षी गौड़ वेट लिफ्टिंग कोच, भगत सिंह बाबा कुश्ती , प्रेम सिंह लोधी वालीबाल, मोहम्मद रिज़वान ओलम्पिक,शुऐब कुश्ती , नवीन कुमार बिट्टू , पंजा कुश्ती , अवधेश राव वालीबाल , मुमताज़ शेरवानी , मजाहिद असलम बॉडी बिल्डिंग सहित अन्य लोग उपस्थित थे।