अलीगढ़ में श्री रामलीला महोत्सव 16 सितंबर से 4 अक्टूबर तक श्री रामलीला भवन, अचल सरोवर पर प्रतिदिन सायं 7:30 बजे आयोजित होगा। इस दौरान धार्मिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और भव्य शोभायात्राएं आयोजित की जाएंगी। जिनमें मुख्य आकर्षण 19 सितंबर श्री राम बारात टीकाराम मंदिर से जनकपुरी रामलीला मैदान तक।, 21 सितंबर श्री सरयू पार लीला अचल तालाब पर रोशनी और आतिशबाजी के साथ।, 24 सितंबर श्री काली जी की सवारी।, 27 सितंबर श्री हनुमान जी की सवारी बड़ा हनुमान मंदिर से।, 2 अक्टूबर दशहरा मेला एवं रावण दहन, प्रदर्शनी स्थल पर सायं 6:30 बजे। इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष विमल अग्रवाल, सचिव अरविन्द अग्रवाल, संयोजक अन्नू बीड़ी, रिषम गर्ग, विक्रान्त गर्ग, संयम पाराशर, आकाश अग्रवाल, राजेश गर्ग, गुंजीत वृष्णेय, जुर्जन गोविल, शैलेन्द्र अग्रवाल, भव्य अग्रवाल, सीबी कंटर्स के प्रदीप भारद्वाज सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।