अलीगढ़। कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को 50 लाख से अधिक लागत वाली निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा में खुलासा हुआ कि जिले की कुल 84 निर्माण परियोजनाओं में से सिर्फ 11 पूरी हुई हैं, जबकि 73 कार्य अधूरे पड़े हैं। वहीं, 16 सड़क परियोजनाओं में से 3 पूरी हो चुकी हैं और 13 पर काम जारी है। बैठक में जानकारी दी गई कि विभिन्न एजेंसियों के जिम्मे ये परियोजनाएं हैं। इनमें राजकीय निर्माण निगम की 2, सी एंड डीएस की 9, यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन की 9, यूपी सिडको की 1, आवास विकास व लोक निर्माण विभाग (भवन निर्माण, प्रांतीय और निर्माण खंड) की 3-3, जल निगम नगरीय की 9, पैकफेड की 10, ग्रामीण अभियंत्रण की 7 और सिंचाई विभाग की 8 परियोजनाएं शामिल हैं। बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार समेत कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।