अलीगढ़ हेल्पलाइन संस्था 51 लड़कियों की स्नातक शिक्षा का खर्च वहन करेगी। संस्था न केवल स्नातक की पढ़ाई मुफ्त कराएगी, बल्कि रोजगारपरक कोर्स भी निःशुल्क उपलब्ध कराएगी।संस्था के चेयरमैन सुमित सर्राफ ने बताया कि किसी भी छात्रा को आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पढ़ाई से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे परिवारों की लड़कियों को संस्था स्नातक (बीए और बीकॉम) की पढ़ाई के साथ रोजगारपरक कोर्स भी मुफ्त उपलब्ध कराएगी। संरक्षक तरुण सक्सेना और संजय माहेश्वरी ने बताया कि यह सुविधा 2024-25 में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण लड़कियों के लिए लागू होगी।