
अलीगढ हेल्पलाइन संस्था द्वारा पर एक स्वास्थ्य शिविर मंथन प्ले स्कूल मानसरोवर रामघाट रोड पर लगाया गया । जिसमें बच्चों एवं अभिभावकों की दन्त चिकित्सा डॉ नितिन सक्सेना एवं नेत्र चिकत्सक़ डॉ महेश कुमार कि टीम द्वारा दन्त एवं नेत्र परीक्षड किया गया। इस अवसर पर संस्था के महामंत्री राज सक्सेना ने बताया यह शिविर मैं 100 से ज्यादा बच्चों एवं अभिभावकों की नेत्र एवं दन्त कि निशुल्क जाँच की गई। उपाध्यक्ष अनुभव सक्सेना ने बताया कि हमने बच्चों को पूर्ण स्वस्थ बनाने का संकल्प लिया है। आवश्यकता अनुसार बच्चों को चश्मे या किसी तरह के आपरेशन की आवश्यकता भी हुई, वह भी निशुल्क उपलब्ध करवाएंगे। इस कार्यक्रम कि संयोजक सौम्या सक्सेना ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी चिकित्स्कों एवं संस्था के सदस्यों का विशेष रूप से आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में साधना, उर्वशी, करिश्मा, रोहित वार्ष्णेय, मधुर राठी, शिखर अग्रवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, गौरव आनंदम, आदि उपस्थित रहे।