
आईआईएमटी कॉलेज अलीगढ़ में इंपैक्ट लेक्चर सीरीज़ 2024 का आयोजन किया गया। इम्पैक्ट लेक्चर सीरीज़ शिक्षा मंत्रालय, AICTE और संस्थागत नवाचार परिषद (IIC) द्वारा समर्थित एक पहल है। इस श्रृंखला का उद्देश्य भारत के शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के बीच नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देना है। इसी पहल के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन आईआईएमटी, अलीगढ़ में संचालित संस्थागत नवाचार परिषद द्वारा किया गया और ये अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित था। इस कार्यक्रम का प्रारंभ संस्थान के चेयरमैन पंकज महलवार, प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत एवम प्रबंधन विभाग की अध्यक्ष इंदू सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस विशेष आयोजन में दो महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए। प्रथम सत्र का विषय “उद्यमिता में नवाचार और रचनात्मकता,” रहा। इस सत्र को संस्थापक एवम सीईओ डिजिटल डेयरी प्रोडक्ट्स वरुण प्रताप सिंह ने संबोधित किया। वरुण प्रताप ने प्रतिभागियों को नवाचार के महत्व और उद्यमिता में रचनात्मकता की भूमिका के बारे में अवगत कराया गया। द्वितीय सत्र का विषय “बौद्धिक संपदा अधिकार और इससे संबंधित मुद्दे,” था जिसमें बौद्धिक संपदा अधिकारों की महत्वपूर्ण जानकारी ” दी गई। कार्यक्रम के अंत में डॉ इंदु सिंह ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालक की भूमिका करिश्मा गुप्ता ने बखूबी निभाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में साकेत, असीम, अमर, अभिलाष, डॉ यूसुफ, प्रशांत, गिरिराज सिंह, विभा अग्रवाल, आशीष गोयल आदि अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।