अलीगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट में बैठक हुई। इसमें बताया गया कि आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी। 6 नवंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। 20 नवंबर को प्रारूप सूची प्रकाशित होगी, दावे-आपत्तियां 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक ली जाएंगी। अंतिम निर्वाचक नामावली 30 दिसंबर को जारी होगी इस बैठक में भाजपा से महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा, उदयवीर सिंह लोधी, सुभाष गुप्ता, कांग्रेस से नदीम गफूर, बसपा से एडवोकेट अशोक सिंह, सीपीएम से इदरीश मोहम्मद, सपा से शाकिर अंसारी समेत एडीएम वित्त प्रमोद कुमार, एसडीएम गभाना हरीश चन्द्र, एसडीएम इगलास पारितोष मिश्रा, तहसीलदार अतरौली राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार गभाना कृष्ण गोपाल मिश्रा, तहसीलदार कोल श्वेता जिंदल उपस्थित रहे।