एक लंबे इंतजार के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व काबीना मंत्री आजम खान की रिहाई की खबर मिलते ही सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और राहगीरों को मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। तस्वीर महल चौराहे पर महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी और महामंत्री मनोज यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। यहां सभी ने नारेबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। नेताओं ने कहा कि आज वास्तव में सत्य की जीत हुई है और कार्यकर्ता विजयदशमी मना रहे हैं। उनका आरोप था कि पूर्व मंत्री पर लगाए गए सभी आरोप झूठे और वर्तमान सरकार का प्रपंच थे। उन्होंने आज़म खान को लेने जा रहे वाहनों के चालान काटे जाने को भी इसी का उदाहरण बताया। इस मौके पर मुहम्मद सगीर, एमए खान गांधी, उस्मान खान, आमिर आबिद इलू, गुलिस्ताना बेगम समेत अनेक नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।