अलीगढ़। खैर रोड स्थित श्री खेरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक विराट देवछठ मेला 2025 आयोजित किया जाएगा। मेले में 4, 5 और 6 सितंबर को शाम 4 बजे से मध्यरात्रि तक तीन दिवसीय कुश्ती दंगल होगा। प्रतिदिन प्रशासनिक अधिकारी और जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों के हाथ मिलाकर पहलवानों की कुश्ती शुरू होगी। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान सहित आसपास के क्षेत्र के अखाड़ों के पहलवान इसमें हिस्सा लेंगे। इस वर्ष खुला कुश्ती दंगल होगा और महिला पहलवान भी भाग लेंगी। 6 सितंबर को विजेता पहलवान को खेरेश्वर धाम केसरी से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा मेले में दो दिवसीय दिन-रात कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा।