आयुक्त संगीता सिंह ने किया टप्पल क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण
Spread the love

अलीगढ़ मंडल आयुक्त संगीता सिंह ने आज तहसील खैर के टप्पल क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव महाराजगढ़ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने महाराजगढ़, शेरपुर, ऊंटासानी, मिर्जापुर, पखोदना, नगला चंडी, नगला रामस्वरूप, नगला अमर सिंह, घरवरा और लालपुर का निरीक्षण कर स्थानीय हालातों की जानकारी ली। आयुक्त ने नदी किनारे और निचले इलाकों में रह रहे ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम खैर सहित राजस्व, सिंचाई, स्वास्थ्य, पशुपालन, लोक निर्माण विभाग, पुलिस प्रशासन और ओखला बैराज के अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। आयुक्त संगीता सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ग्रस्त गांवों में राहत व बचाव कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही न हो और समय रहते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। निरीक्षण के दौरान विधायक खैर सुरेंद्र दिलेर, अधिशासी अभियंता लोनिवि योगेश कुमार, तहसीलदार अवनीश कुमार, नायब तहसीलदार प्रियंका शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *