इटावा में उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का प्रांतीय सम्मेलन हुआ आयोजित
Spread the love

इटावा। उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का भव्य प्रांतीय सम्मेलन डीआर कृष्णा पैलेस आईटीआई चौराहे मैनपुरी रोड, इटावा में आयोजित हुआ। प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल का सम्मेलन में भव्य स्वागत किया गया। सम्मेलन में बोलते हुए प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि त्यौहारों के समय फूड विभाग द्वारा सैम्पलिंग के नाम पर व्यापारी उत्पीड़न और अवैध वसूली की जा रही है। रसायनिक खाद, कीटनाशक और सिंचाई के पानी में भारी केमिकल इंबैलेंस पाया जाता है। फूड एक्ट की विसंगतियों को सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एफडीए नई दिल्ली को मांग पत्र देने के लिए जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप गंगा और प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल ने कहा कि अधिकांश दुकानों में पानी के कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है। लेकिन स्थानीय निकाय द्वारा गृहकर के बिल सभी से वसूले जा रहे हैं, जो अनुचित है। सम्मेलन में 35 जिलों के व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा सर्वेश चौहान (प्रदेश उपाध्यक्ष), आलोक दीक्षित (जिला अध्यक्ष), दिनेश कुमार यादव (नगर अध्यक्ष), अक्षय चौहान (प्रदेश अध्यक्ष युवा) सहित इटावा के अन्य प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। मुख्य उपस्थितियों में प्रदीप गंगा, आलोक प्रताप सिंह, वार्ष्णेय, अरुण गोयल, आमोद महाशह (अलीगढ़), मनोज अग्रवाल (हाथरस), मनोज गुप्ता (आगरा), अम्बरेश शर्मा (फिरोजाबाद), नवनीत गुप्ता (बदायूं), दीपू गर्ग (बुलंदशहर) सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *