इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ मंजरी ने अपने अंगीकृत स्कूल 14, 28 और 39 में नि:शुल्क दंत परीक्षण कैंप का आयोजन किया। इस अवसर पर डॉ. हर्ष गुप्ता, डॉ. पायल अग्रवाल और डॉ. सुबांगि गुप्ता ने 120 बच्चों और 20 बड़ों का परीक्षण कर चिकित्सकीय परामर्श दिया। कैंप में बच्चों और बड़ों को नि:शुल्क दवाइयां, टूथब्रश और टूथपेस्ट भी वितरित किए गए। क्लब की प्रेसिडेंट माधवी अग्रवाल ने डॉक्टरों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर धन्यवाद दिया। साथ ही बच्चों को दांतों की देखभाल,सफाई और बीमारियों से बचाव के टिप्स दिए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष माधवी अग्रवाल, सचिव कल्प लता चंद्रहस्, शिखा उपाध्याय, तनुजा अग्रवाल और अर्चना कुलश्रेष्ठ सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।