इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ (मेन) का डिस्ट्रिक्ट 311 कार्यक्रम 11-12 सितंबर को होटल फॉर्चून में होगा आयोजित
Spread the love

 

इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ (मेन) द्वारा दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट 311 कार्यक्रम 11 और 12 सितंबर को होटल फॉर्चून (आईटीसी) में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता काशीपुर से डिस्ट्रिक्ट 311 की मण्डलाध्यक्ष डॉक्टर सुरुचि सक्सेना करेंगी। मुख्य अतिथि के रूप में सरिता लुनानी, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष (आंध्र प्रदेश से) और प्रीति गुगनानी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (दिल्ली से) कार्यक्रम में शामिल होंगी। 11 सितंबर को आईएसओ मीट का आयोजन होगा। जिसकी कनवीनर पूर्व नेशनल एडिटर सोनम बंसल होंगी। इस दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। जिनमें टोट बैग, साड़ी, री-यूज़ और रैम्प वॉक शामिल हैं। रैम्प वॉक की थीम है ड्रेप द फ्यूचर साड़ी इज द ट्रिब्यूट। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 12 सितंबर को डि. इनरसिटी मीट का आयोजन होगा। जिसकी कनवीनर पूर्व मण्डलाध्यक्ष डॉक्टर दिव्या लहरी होंगी। दो दिन की अवधि में इन्द्रधनुष नामक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। जो होटल फॉर्चून के अदाज हॉल में लगेगी। इस प्रदर्शनी में बरेली, दिल्ली, आगरा सहित अन्य शहरों से स्टालर आएंगे। जिनमें साड़ी, सूट, बेडशीट, ज्वेलरी आदि की स्टालें शामिल हैं। क्लब की अध्यक्ष मधु मित्तल, सचिव पूनम धीरेंद्र, कोषाध्यक्ष नीता अग्रवाल सहित सभी सदस्याएं कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग कर रही हैं। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट ईएसओ ज्योति मित्तल, रश्मि भगिन, लवीना, संगीत,तूलिका,दीपाली, नीलम बगाई सहित कई अन्य सदस्याएं भी मौजूद रहीं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *