इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ मंजरी ने अपना 12वां अधिष्ठापन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ निजी होटल में आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इनरव्हील डिस्टिक्ट 311 की ESO ज्योति मित्तल, और विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट CCCC डॉ. दिव्या लहरी, CGR पूजा सोमानी, CGR शालिनी सहगल, ZPC सुनीता वार्ष्णेय उपस्थित रहीं। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और लता गुप्ता द्वारा गणेश वंदना के गायन के साथ हुई। नवनिर्वाचित अध्यक्षा माधवी अग्रवाल को कॉलर पहनाकर पिन लगाकर पदभार सौंपा गया। सचिव कल्प लता चंद्रहास, कोषाध्यक्ष शिखा उपाध्याय, ISO छमा अग्रवाल और एडिटर अलका गर्ग को भी पिन लगाकर पदभार दिया गया। क्लब ने नए सदस्यों तनुजा अग्रवाल, नूतन गुप्ता, पूजा गुप्ता, प्रसून शर्मा, बीना महाजन, अर्चना सिंह को पिन लगाकर इनर व्हील मंजरी परिवार में शामिल किया। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने नवरात्रि के स्वागत में डांडिया खेलकर धूमधाम से समारोह का आनंद लिया। अनेक सरप्राइज उपहार भी सदस्यों को दिए गए। इस अवसर पर अर्चना कुलश्रेष्ठ, रश्मि सिंह, रश्मि सुह्रद, लता गुप्ता, सुशीला सिंह, मोनिका महेश्वरी, सुधा सिंह, पूजा गुप्ता, कल्पना सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं।