अलीगढ़। इनरव्हील क्लब अलीगढ़ लाइमलाइट ने प्राथमिक विद्यालय में रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल प्रोजेक्ट के तहत जागरूकता अभियान आयोजित किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पेपर, प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट सामग्री का उपयोग करके अनेक क्रिएटिव प्रोडक्ट्स बनाए। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट्स को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। क्लब ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबल जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को कचरा कम करने, पुनः उपयोग और पुनर्चक्रण की महत्ता समझाई गई।