इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ मंजरी ने विष्णुपुरी गृह निर्माण समिति इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता और भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर 10 शिक्षकों और प्रधानाचार्य अनीता सिंह को पटका पहनाकर, प्रशंसा प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष माधवी अग्रवाल ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु ही वह शक्ति हैं जो जीवन को सही दिशा देते हैं और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष माधवी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिखा उपाध्याय, IPP अर्चना कुलश्रेष्ठ, तनुजा अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।