अलीगढ़। इनरव्हील क्लब अलीगढ़ लाइमलाइट द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन प्रज्ञनारायण मुख बधिर विद्यालय, सासनी गेट पर किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को 100 से अधिक स्टेशनरी सामग्री जैसे कॉपियां, पेन और खाने की वस्तुएं वितरित की गईं। विद्यालय के प्रधानाचार्य राम मनोहर मथुरिया एवं विद्यालय में लंबे समय से सेवा दे रहे सभी शिक्षकों को उनके अतुल्य योगदान और सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब प्रेसिडेंट रीता वार्ष्णेय, सेक्रेटरी सोनिका सिंह, ट्रेज़रर शेफाली गुप्ता, आईएसओ वंदना सिंह, वाइस प्रेसिडेंट शैली गोयल, सदस्य रेनू गोस्वामी, रेशू और माला मौजूद रहीं।