अलीगढ़। इस वर्ष श्री गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा। पंडित हृदय रंजन शर्मा ने बताया कि इस बार चतुर्थी के दिन शुभ योग बन रहे हैं और गणेश जी की स्थापना के लिए कई विशेष मुहूर्त हैं। चतुर्थी प्रारंभ 26 अगस्त, मंगलवार 01:54 बजे,चतुर्थी समाप्त 27 अगस्त, बुधवार 03:44 बजे मुख्य अभिजीत मुहूर्त 27 अगस्त, 11:45 से 12:55 बजे गणेश जी की स्थापना के लिए शुभ समय: दोपहर 01:39 से सायं 06:05 बजे तक पंडित शर्मा ने बताया कि चाहे घर हो, कार्यालय या प्रतिष्ठान, सार्वजनिक जगह पर गणेश जी की स्थापना इस समय के दौरान की जा सकती है। बुधवार का दिन पूरे दिन ही शुभ माना जा रहा है, इसलिए श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार पूजा कर सकते हैं।