ई-रिक्शा सीज करने पर दिव्यांगों का ट्रैफिक ऑफिस पर हंगामा, जताया कड़ा विरोध
Spread the love

वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी की ई-रिक्शा सीज करने पर सोमवार को दिव्यांगों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। मामला उस समय गरमा गया जब नाबालिग चालक ई-रिक्शा सही करा कर लौट रहा था, तभी चौराहे पर पुलिस ने रोककर चालान कर वाहन सीज कर दिया। सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में दिव्यांग ट्रैफिक ऑफिस पहुंच गए और नारेबाजी की। इस दौरान टीआई से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई। जितेंद्र सिंह ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दिव्यांग उग्र आंदोलन करेंगे। गुस्साए दिव्यांगों का कहना था कि पुलिसकर्मी को ई-रिक्शा सीज करने से पहले परिजनों को बुलाना चाहिए था। मौके पर पहुंचे एसपी ट्रैफिक ने स्थिति को शांत कराया और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वाहन छुड़वाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विरोध प्रदर्शन करने वालों में शाहिद प्रधान, श्योदान सिंह, भूरे खान,रवि चौहान, पुष्पेंद्र गौतम, आबिद अली, रामेश्वर, बबलूअब्बासी, अनुराग शर्मा, सईद अहमद, अनीशा बेगम आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *