अलीगढ़। ई-सर्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन द्वारा 5 अक्टूबर को मेधावी छात्र-छात्रा का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि इसमें वर्ष 2025 में उत्तीर्ण हाई स्कूल, इंटरमीडिएट तथा बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीबीए, एमबीए के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिन विद्यार्थियों ने कम से कम 65 फीसदी अंक प्राप्त किए हों। मिशन के डायरेक्टर आईपी गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता के फॉर्म शहर के विभिन्न स्टेशनेरी और बुक स्टोर्स से प्राप्त किए जा सकते हैं।, जिनमें आधुनिक स्टेशनर्स (अचल ताल), टीआईसी बुक सेंटर (अचल ताल), कमल बुक स्टोर (अचल रोड), संगीता स्टेशनर्स (हाथरस अड्डा), लाइट प्वाइंट (सासनी गेट), एमपीजी संसार (विष्णुपुरी), हंस वीडियो पॉइंट (होली चौक रघुबीरपुरी), उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (रामघाट रोड), ट्रवल शूंटिंग क्लासेस (जयगंज), सक्सेना बाइंडर (गणेश मंदिर, अचल ताल) आदि शामिल हैं।