उद्योग युवा व्यापार मंडल मामू भांजा के पदाधिकारियों के अथक प्रयासों के बाद बाजार से लंबे समय से बनी अवैध अतिक्रमण की समस्या दूर कर दी गई। यह अतिक्रमण पिछले काफी समय से बाजार की एक बड़ी समस्या बना हुआ था। मामू भांजा व्यापार मंडल ने पूर्व में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा से मिलकर बाजार की समस्याओं से अवगत कराया था। नगर आयुक्त ने व्यापार मंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही अतिक्रमण हटाया जाएगा। उसी क्रम में नगर आयुक्त ने मार्केट का भ्रमण किया और सहायक नगर आयुक्त व प्रवर्तन दल को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। प्रवर्तन दल ने बाजार में पहुंचकर अतिक्रमण हटाया। इस कार्य में व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश गर्ग, महामंत्री राहुल गर्ग, संरक्षक किशन अरोरा, मार्गदर्शक पंकज अग्रवाल, मुख्य सलाहकार शारदा प्रसाद शर्मा, चेयरमैन पंकज संतोषी, संयुक्त महामंत्री मनोज वार्ष्णेय समेत अन्य पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे।