
अलीगढ़ के खिरनी गेट निवासी मुकेश जैन की पुत्री उन्नति जैन ने द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया से संचालित सीए की परीक्षा में ने सफलता हासिल कर तीन विषयों में विशेष योग्यता हासिल कर परिवार व समाज को गौरवान्वित किया। इस सफलता पर जहां उनके घर खुशी का माहौल व्याप्त है, वहीं जैन समाज के लोगों ने उसे बधाई देते हुए उसके बेहतर भविष्य की कामना की है। उन्नति जैन के पिता व्यापारी हैं और मां स्नेह जैन गृहणी है। छोटी बहन प्रगति जैन एएमयू से मास्टर्स की पढ़ाई कर रही है। बधाई देने वालों में नरेंद्र कुमार जैन, विजय कुमार जैन पारस, अतुल कुमार जैन, अंकित जैन, सतेंद्र जैन, राजीव जैन, मुनेश जैन, मयंक जैन आदि मौजूद रहे।