वरिष्ठ मुस्लिम भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हिंदू छात्रों के नवरात्रि भोजन के लिए समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि अगर यूनिवर्सिटी के अंदर मस्जिद हो सकती है, तो मंदिर क्यों नहीं। रूबी आसिफ ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से अपील की कि बिना भेदभाव के सभी धर्मों के छात्रों की धार्मिक आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि पांच वक्त की नमाज यूनिवर्सिटी में हो सकती है, तो पूजा भी हो सकती है। रमजान शरीफ के दौरान सेहरी का इंतजाम किया जाता है, तो व्रत रखने वाले छात्रों के लिए भोजन का इंतजाम भी होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रशासन को हिंदू छात्रों की मांग को मानते हुए यूनिवर्सिटी के अंदर मंदिर बनवाना चाहिए, जिससे सभी धर्मों के लोगों को परेशानी न हो।