अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं ग्राउंड मैन मोहम्मद दीन के आकस्मिक निधन से खेल परिवार में गहरा शोक व्याप्त हो गया। उनके सम्मान में गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. सय्यद अमजद अली रिज़वी की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा में विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक, ग्राउंड मैन, जिमखाना क्लब और राइडिंग क्लब के कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और अपने-अपने धार्मिक रीति-रिवाज़ के अनुसार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रो. रिज़वी ने कहा कि मोहम्मद दीन कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार कर्मचारी थे। शोकसभा का संचालन कर रहे जिम्नेजियम प्रशिक्षक मज़हर उल क़मर ने बताया कि मोहम्मद दीन ने 23 जून 1994 को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में नियुक्ति पाई थी। इस अवसर पर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अनस, बैडमिंटन कोच खु्सरो मारूफ, हामिद अली, सरफराज, साजिद, लियाकत अली, राधाचरण, मोहम्मद आरिफ, अली शेर, सूरज, राम स्वरूप, राज कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।