अलीगढ़। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पावरलिफ्टिंग, बैडमिंटन और वेटलिफ्टिंग सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इस मौके पर 3 से 31 अगस्त तक चले ओरिएंटेशन कार्यक्रम के प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिए गए। मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज ने विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए और कहा कि खेल शरीर के साथ चरित्र, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी मजबूत बनाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. सय्यद अमजद अली रिज़वी ने की, जबकि स्वागत प्रो. मजहर अब्बास ने किया। इस अवसर पर कई शिक्षक, पूर्व खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।