Spread the love
एक और बच्ची का डॉक्टर नागेश वार्ष्णेय ने किया निशुल्क ऑपरेशन
एक और बच्ची का डॉक्टर नागेश वार्ष्णेय ने किया निशुल्क ऑपरेशन

फिर एक बार अलीगढ़ के रहने वाले डा. नागेश वार्ष्णेय ने असाहय बच्ची के सिर का ऑपरेशन कर मदद की। डा. नागेश वार्ष्णेय अब तक 514 बच्चों के ऑपरेशन निःशुल्क कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि बालिका का वीपी शंट ऑपरेशन किया । बताया कि यह बच्ची 9 महीने की है। पिछले 2 महीने से सिर का आकार बढ़ रहा था और हल्का सा बुखार रहता था और वजन मात्र 5 किलोग्राम जन्म के कुछ दिनों बाद से सिर का आकार जरूरत से बढ़ता देखा। घर वाले परेशान हो गए। जांच में पता चला कि दिमाग में ज्यादा पानी भर गया है। दिमाग में टीबीका इन्फेक्शन हो गया है । बच्ची का निशुल्क वीपी शंट ऑपरेशन किया गया। इससे पूर्व घर वाले इधर उधर से ब्याज पर पैसे उधार लाए। वापस करवा दिए और कुछ वित्तीय सहायता हैंड्स फॉर हेल्प संस्था के माध्यम से बालिका के परिवार को दिलवाई और बालिका की दवाई के लिये कुछ सामाजिक लोगों ने एंव डाक्टर की टीमों ने मदद की। जिसमें डा. ऋषभ गौतम, डा. आलोक गुप्ता ने फ्री सिटी स्कैन किया। डा. भारत वार्ष्णेय ने सारी जाचें फ्री की। डा. लवनीश मोहन ने बालिका से निशुल्क देखा। साथ ही सहयोग करने वालों में वीरेश कुमार बघेल, सुनील कुमार प्रजापति, पिंकी यादव ने बालिका के लिये मदद को हाथ बढ़ाये।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *