Spread the love
एक पेड़ मां के नाम का वेट लिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग टाइटल सचिन चौधरी के नाम
एक पेड़ मां के नाम का वेट लिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग टाइटल सचिन चौधरी के नाम

जनपद के युवा खिलाड़ियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जिम्नेज़ियम क्लब द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से एएमयू कुलपति के आह्वाहन पर एएमयू जिम्नेज़ियम के हाल में जनपदीय जूनियर वेट लिफ्टिंग एवं पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई । प्रतियोगिता में अलीगढ़ जनपद की ओर से 70 किलो वर्ग भार के सचिन चौधरी ने 475 किलो का भार उठाकर एक पेड़ मां के नाम का टाइटल अपने नाम किया । इसी क्रम में अर्स अलीगढ़, मोहम्मद अनवर एएमयू, अभिषेक अलीगढ़, शाहिद वारसी एएमयू, शिवम तोमर अलीगढ़, सचिन चौधरी अलीगढ़, प्रशांत त्यागी अलीगढ़, नितिन पाराशर एएमयू, फैजान मलिक एएमयू, विवेक बघेल खैर, मनीष चौहान सुरेंद्रनगर अलीगढ़, यश सारस्वत अलीगढ़ गौरी शंकर एएमयू अपने अपने वर्ग भार में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये। सभी विजेताओं को एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी एवं जिम्नेज़ियम अध्यक्ष प्रोफेसर मजहर अब्बास द्वारा संयुक्त रूप से पौध, प्रमाण पत्र, मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।विजेता खिलाड़ियों ने मां के नाम के एक एक पौध लगाकर एक पेड़ मां के नाम के अभियान के प्रति युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया । इस अवसर पर क्रिकेट प्रशिक्षक डॉक्टर फैजल एमआरके शेरवानी, बैडमिंटन प्रशिक्षक खुसरो मारूफ, योग विशेषज्ञ हामिद अली, सरफराज, मोहम्मद साबिर आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मजहरूल कमर द्वारा किया गया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *