एचबी इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में स्लोगन लेखन, निबंध लेखन, कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हिंदी भाषा के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया अंधेर नगरी नाटक, जिसने सामाजिक और साहित्यिक संदेशों से उपस्थित सभी लोगों को गहराई से प्रभावित किया। इस समारोह में जवाहरलाल, दिनेश्वर प्रताप सिंह, डॉ. सुनीता चौहान, उप प्रधानाचार्य भारत सिंह मुख्य वक्ता रहे। इस अवसर पर प्रमुख शिक्षकगण सहित सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।