औषधि निरीक्षक दीपक लोधी ने फफाला दवा बाजार स्थित अर्पित मेडिको पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान सनोफी हेल्थ केयर इंडिया लिमिटेड की दवा अलेग्रा 120 एमजी की जांच की गई। प्रोपराइटर विजय कुमार से दवा के खरीद-बिक्री के बिल की जांच की गई। संदेह के आधार पर दो दवाओं के नमूने एकत्र कर जन विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गए हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।