शेखर सर्राफ फाउंडेशन के तत्वावधान में कबड्डी महासंग्राम सीजन-4 की तैयारियां जोरों पर हैं। आज शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल के कॉन्फ्रेंस हॉल में किट विमोचन एवं पिक्चर ड्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में आठ टीमों के कप्तानों ने शपथ ग्रहण की और प्रायोजकों ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धक संदेश दिए। इस प्रतियोगिता में छर्रा लायन्स, दरबार वारियर्स, आईटी हॉस्पिटल सुपर किंग, कृष्णा फैब्रिकेटर्स, बालाजी रॉयल, योद्धा, माहेश्वरी सुपर किंग और आक्रूर सेना सहित कुल आठ टीमें भाग लेंगी। आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने बताया कि भव्य उद्घाटन समारोह 19 सितंबर को सुबह 10:30 बजे शेखर सर्राफ अस्पताल के निकट मैदान पर होगा। इसमें गणेश वंदना और स्वर्गीय शेखर सर्राफ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया जाएगा। उद्घाटन मैच माहेश्वरी सुपर किंग और दरबार वारियर्स के बीच सुबह 11 बजे खेला जाएगा। सुमित सर्राफ ने कहा कि यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खेल भावना और सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है। कार्यक्रम का संचालन मजहर उल कमर करेंगे।