तालानगरी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह बाबूजी की चतुर्थ पुण्यतिथि और तृतीय हिन्दू गौरव दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के लिए प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व आयोजन तैयारियों की ब्रीफिंग की। कमिश्नर संगीता सिंह, जिला मजिस्ट्रेट संजिव रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजिव सुमन ने अधिकारियों के साथ पांडाल में वीवीआईपी ड्यूटी, चेकिंग और प्रवेश व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सौंपी गई जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया जाए और कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि पुलिसकर्मी मोबाइल पर ध्यान न देकर अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह ध्यान दें। सभी अधिकारी और कर्मचारी परिचय पत्र पहनकर ड्यूटी करेंगे। कार्यक्रम में सीडीओ प्रखर कुमार, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसपी सिटी मृगांक पाठक, एसपी ग्रामीण अमृत जैन सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।