अलीगढ़। जिला ओलंपिक एसोसिएशन और जिला कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के इनडोर हॉल में इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप 2025 का आयोजन देर रात तक धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में ओवरऑल महाराज टीम ट्रॉफी श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल को प्राप्त हुई। अंडर-14 वर्ग में प्रथम टीम रेडिएंट स्टार इंग्लिश स्कूल रही। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि रजनी दिलेर, पूर्व सांसद स्व. राजवीर सिंह दिलेर की धर्मपत्नी, ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने बच्चों को अनुशासन, आत्मविश्वास और देशभक्ति के महत्व को समझाते हुए कहा कि कठिन परिश्रम और निष्ठा से वे भविष्य में जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। खैर विधायक सुरेंद्र दिलेर की बहन एवं जिला कराटे एसोसिएशन की अध्यक्षा राधा दिलेर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में डॉ. अकबर राजा, मोहम्मद शादाब, सैयद काशिफ अली, भगत सिंह बाबा, नवीन कुमार बिट्टू, प्रेम सिंह लोधी, अनिकेत गुप्ता, वंशिका चौहान, रिंकू दीक्षित, कुनाल सैनी, अमन मुतर्जा, नरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अभिभावक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।