जीटी रोड स्थित संतसार पब्लिक स्कूल में विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य एसके झा ने बताया कि हाल ही में जिले की प्रथम इंटर-स्कूल कराटे प्रतियोगिता श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई। जिसमें लगभग 15 विद्यालयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में संतसार पब्लिक स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चतुर्थ स्थान हासिल किया। कक्षा 4 से 11 तक के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में दमखम दिखाया। गोल्ड मेडल में निखिल,मयंक,श्रद्धा तथा सिल्वर मेडल में रितिका,देवांश,शिवांश,भरत,वैभव व ब्रॉन्ज मेडल में अश्वनी,शिवम्,ऋषभ,कृष्णा मेडल विजेता रहे। विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में विजेता छात्रों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स हेड मेघराज सिंह,कोच मोहम्मद तालिब सहित धर्मवीर सिंह,दीपक वार्ष्णेय,गौरव शर्मा,प्रियंका ठाकुर,कल्पना शर्मा, लेखा शर्मा,ऋषभ वार्ष्णेय,विकास शर्मा,गीता मित्तल,रुचि चौधरी,मोहन शर्मा,मिथलेश वार्ष्णेय,साजिया,अल्पी अग्रवाल,गीता कालरा,आकांक्षा सिंह,गुंजन पवार,वैशाली शर्मा,सपना अग्रवाल,रुचि भार्गव,सोनम वार्ष्णेय,हाशमी राजपूत,कविता,बीएल गुप्ता,नेहा सक्सेना,पूनम शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।