सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उप्र द्वारा कलैक्ट्रेट परिसर स्थित अमृत महोत्सव पार्क में 15 दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन से लेकर अब तक के जीवन संघर्ष और उपलब्धियों को दर्शाया गया है। साथ ही न्यू इंडिया@2047 की झलक और केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आकर्षक चित्रों और झाँकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। एडी सूचना संदीप कुमार ने इसे प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक बताते हुए कहा कि यह आमजन तक सरकार की योजनाओं को पहुँचाने का माध्यम है। यह प्रदर्शनी प्रतिदिन 2 अक्टूबर तक आम जनता के लिए खुली रहेगी।