सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जीवनवृत्त, उपलब्धियों और न्यू इंडिया @ 2047 के विजन को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का आम लोगों ने आज अवलोकन किया जिसे देखकर लोग अभिभूत हुए। लोगों ने कहा कि इस प्रदर्शनी से नई पीढ़ी को प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक निर्णयों और जनकल्याणकारी योजनाओं की झलक मिल रही है। साथ ही प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को भी आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया। आगंतुकों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी जनजागरूकता बढ़ाने के साथ देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण की प्रेरणा भी देती है।