जिलाधिकारी संजीन रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा अंतर्विभागीय बहुउद्देश्यीय संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में छात्रहित में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं, सुरक्षा उपायों और जागरूकता अभियानों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और प्रधानाचार्यों से अपेक्षा की कि उत्तर प्रदेश सरकार की छात्रहितकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ विद्यार्थियों तक पहुंचे, ताकि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में भी बच्चों का समग्र विकास हो सके। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि 30 अगस्त तक सभी विद्यालय डेटा फॉरवर्ड एवं लॉक करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला और बताया कि वर्ष में तीन बार विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा प्रत्येक शनिवार मच्छर पर वार अभियान चलाया जाता है। इस अवसर पर जिले के 132 एडेड एवं राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।