कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, आगरा की ओर से क्वार्सी फार्म स्थित किसान कल्याण केंद्र में दो दिवसीय मानव संसाधन विकास अभिमुखी कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार ने किसानों से आईपीएम अपनाने की अपील की। कार्यक्रम में प्रभारी ओमप्रकाश ने किसानों व अधिकारियों को राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (एनपीएसएस) एप डाउनलोड करने और इसके उपयोग की जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने भी किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए आईपीएम पद्धति अपनाने की सलाह दी।