राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत क्वार्सी कृषि परिसर में आयोजित कृषि ज्ञान संगोष्ठी एवं किसान मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेले में इफको, खाद्य प्रसंस्करण, पंचायतीराज सहित कई उर्वरक और बीज कंपनियों ने स्टॉल लगाकर किसानों को जानकारी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे आयोजन किसानों को उन्नत खेती की दिशा में प्रेरित करते हैं। सीवीओ डॉ. दिवाकर त्रिपाठी ने किसानों से खेती के साथ पशुपालन को भी अपनाने का आह्वान किया और टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान व बीमारियों की जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी ने बीज मिनी किट के लिए पोर्टल पर 25 सितंबर तक आवेदन करने की प्रक्रिया बताई। मेले में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता किसानों को स्पेयर मशीन देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संयुक्त विकास आयुक्त मंशा राम यादव, उप कृषि निदेशक चौ. अरूण कुमार, उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा डॉ. सतीश मलिक,उप कृषि निदेशक शोध डॉ. प्रमोद कुमार, एडी पशुपालन डॉ. प्रमोद कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. दिव्या मौर्या, एलडीएम आकाश सौनी, क्षेत्रीय प्रबंधक इफको बीके निगम सहित अन्य अधिकारी व किसान बन्धु उपस्थित रहे।