अलीगढ़। कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छोटे बच्चों के लिए विशेष रूप से फील्ड डे आयोजित किया गया, जबकि सब-जूनियर श्रेणी में रोमांचक बास्केटबॉल मैच खेले गए। इसके अलावा विद्यार्थियों ने बैडमिंटन, टेबल टेनिस और अन्य खेलों में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल और सेंट फिडेलिस के बीच खेला गया मित्रता क्रिकेट मैच रहा। जिसमें खिलाड़ियों ने खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें प्राचार्या नंदिनी सिंह ने राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए।