
एएमयू क्रिकेट क्लब द्वारा 6 वर्ष से 17 वर्ष आयु तक के बच्चों में क्रिकेट प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15 जून से 15 जुलाई तक 21वां क्रिकेट शिविर का आयोजन एएमयू क्रिकेट ग्राउंड पर यूपीसीए के संचालन समिति के सदस्य एवं यूनिवर्सिटी क्रिकेट कोच डॉ. फैसल एमआरके शेरवानी के निर्देशन में नि:शुल्क रूप से आयोजित किया गया। शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने सभी प्रशिक्षुओं को टीशर्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये । समापन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एएमयू इसी सदस्य प्रोफेसर मोइनुद्दीन राइटिंग क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर वासिफ मोहम्मद अली सर्जन, प्रोफेसर मोहम्मद शमीम, पूर्व रणजी खिलाड़ी मोहम्मद असलम, डाक्टर रियाज एमआईसी एएमयू गैस एजेंसी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी ने की। सभी अतिथियों का स्वागत क्रिकेट कोच डॉ. फैसल एमआर के शेरवानी द्वारा किया गया । शिविर के समापन पर 10 वर्ष की आयु के बच्चों का का क्रिकेट मैच भी खेला गया । जिसमें टीम कैप्टन फली शेरवानी की टीम विजेता रही एवं उपविजेता आयुष चौधरी की टीम बनी । मुख्य अतिथि एडीएम सिटी द्वारा दोनों टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने यहां उपस्थित सभी आयोजक एवं बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों के माता-पिता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्रिकेट केवल खेल ही नहीं अपितु इबादत है । एक अच्छा क्रिकेटर तभी बन सकता है । जब उसके अंदर खेल समर्पण एवं देश समर्पण की भावना हो । और अनुशासन को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाए । उन्होंने अपना आइडियल भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को बताते हुए कहा कि हमारे क्रिकेट प्रशिक्षुओं को सचिन तेंदुलकर के चरित्र समर्पण सहनशीलता और धैर्य को आगे रखकर क्रिकेट खेल का अभ्यास करना चाहिए । इस अवसर पर मार्क्स लॉक के मलिक मोहम्मद नाजिम, अमजद खान, सईदुर रहमान, इम्तियाज, मेराज, माजिन ज़ैदी, कासिम, हुमायूं, मोहम्मद फाजिल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मजहरूल कमर ने किया तथा शिविर आयोजन के मुख्य सहयोगी तहमीद, मोहम्मद सरिम, अली हसन, अहद मसूद रहे ।