अलीगढ़। श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगंबर जैन ट्रस्ट मंदिर में श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा एवं सामूहिक पूजन मथुरा से पधारे अंकित जैन शास्त्री के निर्देशन में संपन्न हुआ। आगरा रोड पर राहगीरों के लिए चल रहे भोजन वितरण में पुण्यार्जक रहे: शरद जैन, ममता जैन, सुनील जैन, राहुल जैन, महेंद्र कुमार जैन और लता जैन परिवार। दोपहर में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन खंडेलवाल मंदिर पंचायत में मनोकामना रिद्धि विधान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विजय कुमार जैन, सीमा जैन परिवार, अरविंद जैन, नमिता जैन परिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ, जबकि शांतिधारा का अवसर नरेंद्र कुमार जैन, विनोद जैन, पुनीत जैन परिवार को मिला। शाम को आरती, प्रवचन, स्वाध्याय और तीर्थधाम मंगलायतन के बच्चों द्वारा खेल खेलकर धर्म सीखिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पहेलियों के माध्यम से धर्म पर प्रश्नोत्तरी भी हुई। कार्यक्रम का निर्देशन अभिषेक जैन शास्त्री ने किया। इस अवसर पर रविंद्र जैन, गौरव जैन, दीपेंद्र जैन, राजेश जैन, सीनेश जैन, सत्यम जैन, ऋषभ जैन, शुभ जैन, विधान जैन, सागर जैन, दक्ष जैन सहित समाज के महिला-पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे।