
शहर में खाद्य पदार्थों के सैंपल भरने के नाम पर व्यापारियों द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने 16 सितंबर को विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारी कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय पर पहुंचे और खाद्य सुरक्षा से जुड़े कानूनों में संशोधन की मांग की। व्यापारियों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को संबोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन सहायक मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सौंपा। संगठन के महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी न्यायिक निर्णयक बनाए गए हैं, लेकिन वे तकनीकी जानकार नहीं हैं। जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि वर्तमान में 12 लाख रुपये वार्षिक टर्नओवर की सीमा बहुत कम है और इसे बढ़ाकर 40 लाख रुपये किया जाना चाहिए ताकि अधिक व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन में सुविधा मिल सके। धरना प्रदर्शन में प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह, युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष वार्ष्णेय युवा महानगर अध्यक्ष कमल गुप्ता वावा, मुनेश पाल सिंह,अनिल वसंल राकेश लीडर,दुर्वेश वार्ष्णेय, उमेश गौड़, गोपाल राजपूत, ज्ञान प्रकाश वार्ष्णेय, कौशल सिंह, मनोज जादौन,डा अजय शर्मा,अमोद महाशय, संजीव अग्रवाल, योगेश सरकार, राहुल मित्तल, प्रदीप वर्मा, पप्पू माहौर,रवि वार्ष्णेय, दीपक अग्रवाल, सुनील यादव, रवि सैनी, उपेंद्र वार्ष्णेय, प्रशांत सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे।