भगवान नगर शाखा पर खुशियों की हेल्पलाइन संस्था के 5 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस खुशी के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम माता सरस्वती के पूजन से हुआ, उसके बाद आनंदमय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के दौरान संस्था के होनहार बच्चों ने खूब मस्ती की। बच्चों के लिए विभिन्न गेम्स का आयोजन किया गया, उन्हें उपहार वितरित कर केक काटा गया। जिससे सभी बच्चों का उत्साह चरम पर रहा। कार्यक्रम का समापन संस्था के सदस्यों को सर्टिफिकेट और उपहार देकर सम्मानित करके किया गया, जिससे कार्यक्रम को यादगार एवं सफल बनाया गया। इस अवसर पर विवेक गौड़, डिम्पी शर्मा, पुशकीन बंसल, शशांक गुप्ता, दीक्षा अग्रवाल, कृष्णा ठाकुर, शिवानी सैनी, विकास अग्रवाल, वर्षा कश्यप, मोहित शर्मा, भविष्य, गौरी, शाक्ष्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।