अलीगढ़। अचलताल स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ गणेश मंदिर में चल रहे 14 दिवसीय कार्यक्रमों के तहत दूसरे दिन सुबह 11 बजे से आचार्य पंडित अश्वनी दहलवी के मुखारविंद से शिव विवाह कथा का आयोजन हुआ। जिसमें सगाई से लेकर लग्न तक के प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया गया। आज के यजमान प्रदीप वर्मा, पूनम वर्मा और सोमेश वर्मा रहे। जब बाबा भोलेनाथ की लग्न लिखी जा रही थी तो माताओं ने लग्न संबंधी भजनों से मंदिर परिसर को जयकारों और भक्ति रस से सराबोर कर दिया। कथा के समापन पर मंदिर महंत विनयनाथ महाराज द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। वहीं देर शाम 7 बजे सिद्धि विनायक भगवान श्री गणेश जी की भव्य आरती संपन्न हुई। इस दौरान मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय लाइट, रवि वर्मा, उमेश वार्ष्णेय, ललिता देवी, कृपा देवी, ममता यादव, मानसी वर्मा, लवी गुप्ता, गुड्डी, भारती सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।